vaccination-started-after-worship-of-vedic-customs-in-mathura-nayati-medicity-health-workers-enthusiasm
vaccination-started-after-worship-of-vedic-customs-in-mathura-nayati-medicity-health-workers-enthusiasm 
उत्तर-प्रदेश

मथुरा नयति मेडिसिटी में वैदिक रीति-रिवाजों से पूजन के बाद वैक्सिनेशन शुरू, स्वास्थ्य कर्मियों उत्साह

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 22 जनवरी (हि.स.)। नयति मेडिसिटी में शुक्रवार कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत वैदिक रीति रिवाज से पूजन करके की गयी। वैक्सिनेशन के समय स्वास्थ्यकर्मी काफी उत्साह के साथ अपनी बारी आने का इंतजार करते देखे गए। शुक्रवार नयति मेडिसिटी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. चंदन कुमार ने कहा कि अपने देश में ही निर्मित इस वैक्सीन को लगवाने के लिए हमारे यहां के सभी स्वास्थ्यकर्मी बड़े उत्साह के साथ इंतजार कर रहे थे। आज उनके इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गयीं, और शुक्रवार से नयति मेडिसिटी में भी वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गयी। उन्होंने कहा कि हम देश के सभी कोविड योद्धाओं को सलाम करते हैं, जिन्होंने देश पर आयी कोरोना रूपी इस आपदा के समय अपने घर परिवार की चिंता न करते हुए अपना सहयोग दिया और केंद्र सरकार का भी धन्यवाद देते हैं, जिसने वैक्सिनेशन के पहले चरण में अपने कोरोना योद्धाओं का ध्यान रखते हुए सबसे पहले वैक्सीन लगवाने का अभियान शुरू किया। हम सभी देशवासियों के लिए बड़े गर्व का विषय है, कि कोरोना से निपटने को जिस वैक्सीन का इंतजार सारी दुनिया बड़ी बेसब्री से कर रही थी, हमारे देश के वैज्ञानिकों ने सबसे पहले उस वैक्सीन की खोज करके सारी दुनिया को चौंका दिया। आज दुनिया के आधे से अधिक देश हमारी वैक्सीन मंगाने को लालायित हैं। हमें हमारी सरकार और वैज्ञानिकों पर गर्व है, जिन्होंने कोरोना से बचने को समय सही कदम उठाते हुए दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in