vaccination-of-people-above-18-years-of-age-started-in-the-district
vaccination-of-people-above-18-years-of-age-started-in-the-district 
उत्तर-प्रदेश

जनपद में शुरू हुआ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण

Raftaar Desk - P2

गोंडा, 17 मई (हि.स.) जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह व नोडल अधिकारी अनुराग यादव ने सोमवार से शुरू हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण अभियान की हकीकत परखी। इस दौरान कुछ केंद्रों पर अधिक भीड़ पहुंचने के कारण पुलिस व टीकाकरण कराने आए लोगों के बीच झड़प भी हुई। जनपद के जिला व महिला अस्पताल समेत विभिन्न ब्लॉकों के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 10 बजे से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर क्षेत्रीय विधायक ने पहुंचकर अभियान की शुरुआत की । हालांकि टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखी गई। लोग स्वयं दो गज दूरी का पालन करते हुए लाइन में अपनी बारी की प्रतीक्षा में खड़े दिखे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर उस समय अव्यवस्था फैल गई जब बिना पंजीकरण कराए लोग टीकाकरण कराने पहुंच गए। इस दौरान पुलिस से टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने बताया कि 240 लोगों को शासन की ओर से टीकाकरण कराने का स्वास्थ्य केंद्र पर लक्ष्य रखा गया था, जिसमें अधिकांश लोग बिना पंजीकरण कराये चले आए। उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा गया। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया कि 18 टीकाकरण केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना टीकाकरण करा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी केंद्र पर बिना किसी भेदभाव के समान रुप से सभी का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर पत्रकार बंधु भी अपना और अपने परिवार का टीकाकरण बिना किसी परेशानी के करा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ महेन्द्र/विद्या कान्त