uproar-at-a-polling-booth-in-bilhaur-due-to-fake-voting
uproar-at-a-polling-booth-in-bilhaur-due-to-fake-voting 
उत्तर-प्रदेश

फर्जी वोटिंग को लेकर बिल्हौर के एक पोलिंग बूथ पर हुआ हंगामा

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। बिल्हौर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर उपजिलाधिकारी समेत जनपद का भारी फोर्स मौके पर पहुंच गया और काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। कानपुर जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में अगल ही उत्साह देखने को मिल रहा है। यह उत्साह बिल्हौर थानाक्षेत्र के तरबियतपुर गांव में उस वक्त हंगामे में बदल गया जब गांव में फर्जी वोट पड़ने की सूचना तेजी से फैल गई। हंगामे की सूचना पर उप जिलाधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण शांत होने का नाम ही नहीं ले रहे थे। उप जिलाधिकारी द्वारा जांच की बात कहने पर काफी प्रयास के बाद ग्रामीण शांत हुए। उप जिलाधिकारी मीनू राणा ने बताया कि पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी की सूचना पर वह मौके पर पहुंची थी। वहां पर मौजूद लोगों से हंगामे के कारण जानकर उस पर जांच का आश्वासन दिया है। जांच की जा रही है अगर कोई गड़बड़ी मिली तो कार्यवाही जरुर की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित