Uproar among students in the college to protest the closure of LLB course
Uproar among students in the college to protest the closure of LLB course 
उत्तर-प्रदेश

एलएलबी कोर्स को बंद करने के विरोध में काॅलेज में छात्रों का हंगामा

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। एमएमएच कॉलेज में तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स को बंद करने के विरोध में सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लाठी फटकारते हुए छात्रों को भगया। पुलिस ने एक छात्र नेता को हिरासत में लिया। एमएमएच कॉलेज में तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स की 420 सीटें हैं। जिनमें 220 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करा दिया है। लेकिन विवि ने एमएमएच काॅलेज में सभी 420 सीटों पर प्रवेश रोक दिया। इससे गुस्साए समाजवादी पार्टी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन नागर के नेतृत्व में छात्रों ने काॅलेज में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर छात्रों को भगा दिया। पुलिस ने छात्र नेता विपिन नागर को हिरासत में ले लिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल के इशारे पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एलएलबी फिर से शुरू करने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in