up-three-phase-election--21-first-phase-voting-on-thursday-elections-will-be-held-in-18-districts
up-three-phase-election--21-first-phase-voting-on-thursday-elections-will-be-held-in-18-districts 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : त्रिस्तरीय चुनाव-2021 का प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को, 18 जिलों में होंगे चुनाव

Raftaar Desk - P2

लखनऊ,14 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 18 जिलों में 15 अप्रैल यानि की गुरुवार को होंगे। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए इन जनपदों में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 18 जनपदों-आगरा, हाथरस, प्रयागराज, महोबा, बरेली, रामपुर, गोरखपुर, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, कानपुर नगर, झांसी, हरदोई, रायबरेली, अयोध्या, गाजियाबाद, सहारनपुर व भदोही में पंचायत चुनाव होना प्रस्तावित है। इन 18 जिलों के कुल 19,774 मतदान केन्द्रों के 51,036 मतदेय स्थलों पर मतदान प्रस्तावित हैं। इन जिलों सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 629 निरीक्षक, 7946 उपनिरीक्षक, 15672 मुख्य आरक्षी, 61857 आरक्षी, 66444 होमगार्डस, 2710 पीआरडी जवान, 6729 रिक्रूट आरक्षी, 51 कम्पनी 02 प्लाटून पीएसी व 10 कम्पनी सीआरपीएफ शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए तैनात रहेंगी। इसके अलावा इन जनपदों के 441 निरीक्षक, 3521 उप निरीक्षक, 6219 मुख्य आरक्षी व 23069 आरक्षी चुनाव ड्यूटी में रहेंगे, जबकि अन्य जनपद से चुनाव ड्यूटी के लिए 188 निरीक्षक, 4425 उप निरीक्षक, 9453 मुख्य आरक्षी व 38788 आरक्षी प्रदान किये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक