UP: Rural roads in 42 districts will be rejuvenated under PMGSY
UP: Rural roads in 42 districts will be rejuvenated under PMGSY 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : पीएमजीएसवाई के तहत 42 जिलों की ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 14 जनवरी (हि. स.)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत उप्र के 42 जिलों में 447 सड़कों (3088 किलोमीटर) का कायाकल्प होगा। इसके लिया केंद्र सरकार से 2124 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय के बैच-१ के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर उप्र ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के माध्यम से केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग भेजा गया था। जिसे कई चरणों के परीक्षण के उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। ग्रामीण मार्ग के कायाकल्प होने से गांवों के चतुर्मुखी विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और सड़कों के मामले मे भी उप्र की तस्वीर निखरेगी। विभाग के मुताबिक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्वोच्च प्राथमिकता पर निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उत्तर प्रदेश की ग्रामीण जनता को शीघ्र इसका लाभ मिल सके। गौरतलब है कि उप्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 42 जनपदों में लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों का कार्य संपादित कराया जाता है तथा शेष जनपदों में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा मार्गों का निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाता है। पिछले दिनों ग्रामीण विकास मन्त्रालय द्वारा पीएमजीएसवाई के तहत उत्तर प्रदेश के लिए 4225.27 करोड़ रुपये की धनराशि की मंजूरी प्रदान की गई है। इसमे 2534.81 करोड़ रूपये केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा और 1690.46 करोड रुपए राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की और अधिक बेहतर सुविधाएं हो सकेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in