up-ro-aro-2016-result-declared
up-ro-aro-2016-result-declared 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : आरओ-एआरओ 2016 का परिणाम घोषित

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 05 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने सोमवार को समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी आदि सामान्य एवं विशेष चयन परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें 303 रिक्तियों के सापेक्ष 260 अभ्यर्थी उपलब्ध हुए, शेष अनभरी रह गयी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि इसकी मुख्य परीक्षा 22 व 23 फरवरी 2020 को आयोजित हुई थी। जिसमें कुल 4881 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए हिन्दी टंकण की परीक्षा 23, 24 व 25 फरवरी 2021 को आयोजित की गयी थी। प्रश्नगत परीक्षा की 303 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 260 अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया है। शेष 43 रिक्तियों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अनभरी रह गयी है। जिसे अग्रेनीत किया गया है। सचिव ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रादि के सत्यापन के उपरान्त ही संस्तुति पत्र प्रेषित किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक