up-review-officer-raghavendra-of-hardoi-got-first-rank-in-the-state
up-review-officer-raghavendra-of-hardoi-got-first-rank-in-the-state 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : समीक्षा अधिकारी परिणाम में हरदोई के राघवेंद्र को मिली प्रदेश में प्रथम रैंक

Raftaar Desk - P2

हरदोई, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी 2016 अंतिम परिणाम घोषित हो गया है। हरदोई के राघवेंद्र पटेल को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर चयनित हुए राघवेंद्र वर्तमान में भरावन ब्लाक में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। हरदोई के नगर पंचायत कुरसठ के मोहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी राघवेंद्र ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके बड़े भाई शैलेंद्र कुमार वर्मा का मार्गदर्शन व सहयोग है। उनके भाई उन्नाव के फतेहपुर चौरासी में बीईओ के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दीपांजलि पटेल ने तैयारी के दौरान अभूतपूर्व सहयोग किया। मां गृहणी हैं, जबकि पिता जय राम सिंह पेशे से शिक्षक हैं। परिजनों के विशेष सहयोग से सेल्फ स्टडी कर उन्हें सफलता का ये मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने अपने मित्रों व शुभचिंतकों का भी आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि आरओ/एआरओ-2016 की प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर, 2020 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के लिए 385122 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 140353 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं,22 एवं 23 दिसंबर 2020 को हुई मुख्य परीक्षा में 4881 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/अंबरीश