up-police-raids-34-illegal-arms-factories-in-18-days-1623-recovered
up-police-raids-34-illegal-arms-factories-in-18-days-1623-recovered 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : 18 दिन में पुलिस ने 34 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों में मारा छापा, 1623 असलहा बरामद

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 25 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में शस्त्रों की अवैध फैक्टरी व असलहा सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सात मार्च से लेकर 24 मार्च तक चलाये गए इस अभियान में पुलिस ने 34 अवैध असलहा फैक्टरियों में छापेमारी की है। यहां से करीब 1623 अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं। पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर लोगों की मांग पर धड़ल्ले से अवैध शस्त्रों को बनाने का काम शुरु हो गया है। इसकी जानकारी के बाद पुलिस विभाग अवैध शस्त्र फैक्टरी व तस्करों की धरपकड़ अभियान चला रही है। 07 मार्च से लेकर 24 मार्च के बीच अभी तक पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से संचालित हो रही 34 अवैध शस्त्र फैक्टरी में छापा मारा है। पुलिस ने 81 लोगों को गिरफ्तार कर 1623 अवैध शस्त्र बरामद किया है। बरामद फैक्ट्री निर्मित अवैध अग्नेयास्त्र की संख्या 42, अवैध कारतूसों की संख्या 2,943, जब्त किये गये शस्त्रों की संख्या 334 है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक