up-deputy-chief-minister-dr-dinesh-sharma-admitted-to-pgi
up-deputy-chief-minister-dr-dinesh-sharma-admitted-to-pgi 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा पीजीआई में भर्ती

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 27 अप्रैल (हि. स.)। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने आज ट्वीट कर कहा कि विगत दिनों मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही आइसोलेट थे। बेहतर चिकित्सकीय आवश्यकताओं के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है की आप सभी की शुभकामनाओं से प्रदेश में शीघ्र मुख्यमंत्री जी के सबल नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग जीता जा सकेगा तथा ईश्वर की अनुकम्पा से मैं स्वस्थ होकर पुनः दोगुनी ऊर्जा से सम्पूर्ण प्रदेशवासियों की सेवा में तत्पर हो सकूंगा। उप मुख्यमंत्री के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है।जहां पर वह चिकित्सकों के एक टीम के देखरेख में रहेंगे। इससे पहले उन्होंने दो और ट्वीट किए। पहले ट्वीट में कहा कि प्रदेश में अब तक 97,83,416 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। पहली डोज लेने वालों में से 20,00,464 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार कुल 1,17,83,880 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके बाद कहा कि कोई भी निजी या सरकारी अस्पताल किसी कोविड मरीज के उपचार से इनकार नहीं कर सकता। किसी भी गरीब आदमी का निजी अस्पताल में उपचार होने पर प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना के तहत इलाज का भुगतान करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक