up-criminals-worth-more-than-rs-517-crore-seized
up-criminals-worth-more-than-rs-517-crore-seized 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : अपराधियों की 517 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति हो चुकी जब्त

Raftaar Desk - P2

- गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी लखनऊ, 22 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। विभिन्न जनपदों में छोटे अपराध करने वाले अपराधियों से लेकर बाहुबली और गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने अब तक राज्य में माफिया और अपराधियों की करीब 517 करोड़ की अवैध संपत्तियां या तो जब्त कर चुकी है या फिर ढह दी है। पुसिल मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 25 कुख्यात माफियाओं और अपराधियों को चिन्हित कर उनके गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, माफिया तथा उनके सहयोगियों द्वारा आपराधिक कृत्य से अर्जित की गयी सम्पत्तियों को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए तकरीबन 517 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति को जब्त की गई है। साथ ही साथ ही माफिया और उनके परिजनों, सहयोगियों के लगभग 150 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई हुई है। इनके विरूद्व पंजीकृत अभियोगों की सघन पैरवी कर सजा कराये जाने की कार्रवाई की जा रही है। अन्य प्रस्तावित कार्यवाहियां भी लगातार की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित