up-caa-was-used-in-violence-made-in-factories-in-meerut
up-caa-was-used-in-violence-made-in-factories-in-meerut 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : सीएए हिंसा में उपयोग हुई थी मेरठ की फैक्ट्रियों में बनाये गए असलहे

Raftaar Desk - P2

- एसटीएफ ने चार फैक्टरी में छापा मारकर, आठ लोगों को दबोचा लखनऊ, 27 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से जनपद में अलग-अलग जगह से छापेमारी कर भारी मात्रा में असलहा और बनाने के उपकरण बरामद किया है। मौके से आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एसटीएफ का दावा किया गया है कि सीएए के दौरान हुई हिंसा में इन्हीं फैक्टरी से असलहा सप्लाई की गई थीं। एसटीएफ मेरठ की इकाई टीम के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार को यह बताया कि पश्चिमी यूपी के जनपदों में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। इसके बाद इन असलहा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में टीपी नगर थाना क्षेत्र में होली चौक, थाना ब्रहमपुरी के शॉपिक्स मॉल के पीछे मोहल्ला ध्यानचंद्र, जंगल ग्राम, समरगार्डन चौराहा के पास छापेमारी करके आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त हीरागार्डन निवासी तबरेज उर्फ तब्बू, शफीक, भावेन्द्र उर्फ गुल्लू, फारुख, इसरार, अलीहसन, आकिल और अनस को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अवैध असलहा फैक्टरी से 133 असलहा, 36 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। एसएसपी अजय साहनी के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकारते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह अलसहे बनाये जा रहे थे। पकड़ी गई चार असलहा फैक्टरी का माल उत्तर प्रदेश के पश्चिमी में सस्ते से लेकर मंहगे दामों में सप्लाई की जाती थी। इनके अलावा हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में भी माल खपाया जाता था। एसटीएफ की ओर से ऐसा दावा किया गया है कि सीएए की हिंसा में भी इन्हीं फैक्ट्रियों से असलहों का असलहा इस्तेमाल हुआ था। कार्रवाई के दौरान बदमाशों के पास से बरामद हुई पिस्टल के बारे में पूछताछ के बाद एसटीएफ ने यह छापेमारी की कार्रवाई की थीं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक