up-ats-arrested-two-rohingyas
up-ats-arrested-two-rohingyas 
उत्तर-प्रदेश

यूपी एटीएस ने दो रोहिंग्याओं को दबोचा

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने सोमवार को दो रोहिंग्याओं को गिरफ्तार करने का दावा किया है। यह लोग बांग्लादेश बार्डर रास्ते से अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश में लोगों को प्रवेश कराते थे। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस ने दो रोहिंग्या युवक मो. फारुख उर्फ हसन और उसके भाई शाहिद को गिरफ्तार किया है। असली में मो. फारुख का असली नाम हसन अहमद और शाहीद का नाम साहिल मुहम्मद है जो दोनों म्यांमार के अकियाब जिले का रहने वाले हैं। इनके पास से भारतीय पासपोर्ट सहित अन्य भारतीय दस्तावेज और पांच लाख रुपये कैश मिले हैं। पूछताछ में पता चला है कि यह दोनों बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से लोगों को भारत में लाते हैं और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (यूएनएचसीआर) में उनका पंजीकरण कराकर देश के कई शहरों में उनके रहने खाने और काम दिलाने की व्यवस्था करता है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में शरण देते थे। इनके पास से तमाम भारतीय लोगों के रिकॉर्ड मिले हैं। इनके सम्पर्क में करीब 1500-1600 रोहिंग्या हैं। फारुख ने स्वीकार किया कि वह अपने भाई शाहिद के साथ मिलकर रोहिंग्याओं को बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध रूप से भारत लाते हैं और पंजीकरण कराने के बाद उन्हें अलीगढ़, उन्नाव, मथुरा आदि स्थानों में स्थापित करते हैं। बदले में उनसे धन उगाही करते हैं और इस तरह मानव तस्करी में शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित