up-ats-arrested-rahul-who-is-absconding-in-the-smuggling-of-fake-notes
up-ats-arrested-rahul-who-is-absconding-in-the-smuggling-of-fake-notes 
उत्तर-प्रदेश

यूपी एटीएस ने नकली नोटों की तस्करी में फरार चल रहे राहुल को दबोचा

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 12 अप्रैल (हि.स.)। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने वाराणसी से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राहुल को गिरफ्तार किया है। वह नकली नोटों के मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। एटीएस महानिरीक्षक जीके गोस्वामी के मुताबिक, दो साल पहले एटीएस ने पश्चिम बंगाल के बप्पा शेख को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान उसके पास से 3.40 लाख रुपये के नकली करेंसी बरामद हुई थी। पूछताछ में बिहार निवासी राहुल यादव का नाम प्रकाश में आया था। जो नकली नोटों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों व बिहार राज्य में खपाता था। प्रयागराज में भी उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसके बाद एटीएस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। एटीएस ने उसे वाराणसी से पकड़ा है। अभियुक्त मूलरुप से बिहार के वेस्ट चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी है। अब एटीएस राहुल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक