up-ats-arrested-bangladeshi-father-son-involved-in-anti-national-activities-from-saharanpur
up-ats-arrested-bangladeshi-father-son-involved-in-anti-national-activities-from-saharanpur 
उत्तर-प्रदेश

यूपी एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त बांग्लादेशी पिता-पुत्र को सहारनपुर से किया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

- मुजफ्फरपुर मस्जिद के पास से गिरफ्तार बांग्लादेशियों के सहारनपुर, लखनऊ और अलीगढ़ से जुड़े हैं कनेक्शन लखनऊ, 12 मार्च (हि.स.)। यूपी एटीएस ने शुक्रवार को देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त दो बांग्लादेशियों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। ये दोनों पिता-पुत्र है। एटीएस एडीजी जीके गोस्वामी ने बताया कि भारत में अवैध रुप से रह रहे दो बांग्लादेशी तनवीर और उसके पिता उमर मोहम्मद उस्मानी को पकड़ा है। ऐसी सूचना मिली थी कि अभियुक्त तनवीर अपने साथियों के साथ भारत से भागकर बांग्लादेश जाने की फिराक में है। इसके बाद एटीएस की टीम सक्रिय हुई और सहारनपुर के मुजफ्फरपुर मस्जिद के पास से दोनों बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के पास से जाली आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैनकार्ड और पासपोर्ट बरामद हुआ है। इनका लखनऊ,सहारनपुर और अलीगढ़ से कनेक्शन है। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ लाया जा रहा है। यहां एटीएस इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक