up-ats-arrested-50-thousand-prize-from-jharkhand
up-ats-arrested-50-thousand-prize-from-jharkhand 
उत्तर-प्रदेश

यूपी एटीएस ने झारखंड से 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.)। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने शनिवार को झारखंड से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह जाली दस्तावेजों और शस्त्र लाइसेंसों पर शस्त्र व कारतूस खरीदकर उन्हें सप्लाई करता था। एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, बिहार में मुगेंर जनपद के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले राजकिशोर राय को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ एटीएस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था, तब से वांछित था। एटीएस के मुताबिक, विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि जनपद कानपुर नगर के कुछ गन हाउसों के द्वारा कूट रचित प्रपत्रों एवं शस्त्र लाइसेंसों पर शस्त्रों एवं कारतूसों की ब्रिकी की गई है। राज किशोर ने अपने व्यक्तियों के नाम पते से बनवाए गए शस्त्र लाइसेंसों पर कुल चार रायफल 315 बोर इंडियन आर्डिनेंस फैक्टरी मेड मय 40 कारतूस, एक डीबीबीएल बंदूक मय दस कारतूस पूर्वांचल गन हाउसे एवं एके नियोगी एंड कंपनी कानपुर से खरीदे थे। उसके खिलाफ एटीएस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित