up-126-lakh-new-jobs-created-with-50516-crore-mous-started-after-investors-summit
up-126-lakh-new-jobs-created-with-50516-crore-mous-started-after-investors-summit 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : इन्वेस्टर्स समिट के बाद शुरू हुए 50,516 करोड़ के एमओयू से 1.26 लाख नए रोजगार सृजित

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद इन्वेस्टर्स समिट के सार्थक प्रयासों का असर अब धरातल पर भी नजर आने लगा है। इससे जहां प्रदेश के विकास को गति मिली है, वहीं 1.26 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं। इस बात का खुलासा राजधानी लखनऊ की आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा को सूचना के अधिकार के तहत दी गई जानकारी से हुआ है। इसमें जन सूचना अधिकारी हरगोविंद ने उर्वशी को बताया है कि इन्वेस्टर्स समिट 2018 और इन्वेस्टर्स समिट 2019 के दौरान और उसके बाद हस्ताक्षरित एमओयू में 08 जनवरी 2021 की स्थिति के अनुसार 50,516 करोड़ के 207 एमओयू द्वारा कामर्शियल ऑपरेशन प्रारम्भ कर दिया गया है। शुरू हो चुके इन 207 एमओयू के जरिए 1,26,911 नए रोजगार सृजित हुए हैं। इस तरह धरातल पर उतरे इन कार्यों के जरिए प्रदेश के विकास को नई दिशा मिली है। वहीं उर्वशी ने सरकार से अपेक्षा की है कि वह इन्वेस्टर्स समिट 2018 व 2019 के दौरान और उसके बाद हस्ताक्षरित एमओयू में से शत-प्रतिशत को इस वर्ष 2021 में ही धरातल पर लाते हुए विकास की रफ्तार बढ़ाने के साथ सूबे के लाखों युवाओं को नए रोजगारों का तोहफा देने के लिए धरातल पर कार्य करती रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक