uninterrupted-and-accelerated-operation-of-oxygen-express-on-ncr-general-manager
uninterrupted-and-accelerated-operation-of-oxygen-express-on-ncr-general-manager 
उत्तर-प्रदेश

एनसीआर पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस का निर्बाध एवं त्वरित संचालन : महाप्रबंधक

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 03 मई (हि.स.)। भारतीय रेल आक्सीजन एक्सप्रेस में प्रयुक्त किए जा रहे 106 वैगनों से लैस चार टैंक वैगन के रेक झांसी में तैयार करने के अतिरिक्त उत्तर मध्य रेलवे आक्सीजन एक्सप्रेस के खाली एवं लोडेड रेक के तीव्र गति से परिवहन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को एनसीआर के सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज, झांसी और आगरा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि तरल मेडिकल आक्सीजन का रो-रो एवं कंटेनर रेक के माध्यम से परिवहन प्रारम्भ होने से अब तक उत्तर मध्य रेलवे छह खाली रेक एवं छह लोडेड रेक का संचालन कर चुका है। उमरे के तीनों मण्डल एवं मुख्यालय की सतत निगरानी से आक्सीजन एक्स्प्रेस का उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र पर 55 किमी प्रतिघंटा से अधिक की औसत गति पर निर्बाध संचालन हो रहा है। अब तक छह लोडेड ट्रेन के माध्यम से 15 तरल मेडिकल आक्सीजन से भरे हुए टैंकर एवं कंटेनर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र पहुंचाए गए हैं। महाप्रबंधक ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने 45 वर्ष से ऊपर आयु के रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण अभियान तेज करने के साथ साथ 45 वर्ष से कम आयु के पात्र रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का प्रयागराज, आगरा एवं झांसी मंडलों में टीकाकरण प्रारम्भ कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त