two-fraudsters-arrested-online
two-fraudsters-arrested-online 
उत्तर-प्रदेश

ऑनलाइन ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 25 फरवरी (हि.स.)। कृष्णानगर थाना पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम ने गुरुवार को बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर एईपीएस (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि कृष्णानगर थाना में योगेश दीक्षित ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक शिकायत दर्ज करायी थी। इस खुलासे के लिए टीम गठित करने के साथ ही क्राइम सेल को लगाया था। पुलिस ने इस मामले में आजमगढ़ निवासी देवेंद्र कुमार मौर्य और जौनपुर निवासी रमेश कुमार को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 50 हजार रुपये नगद, स्टांप मशीन (क्लोन फिंगरप्रिंट), क्लोन किए फिंगरप्रिंट सैंपल, इमेज बूस्टर, थीनर लिक्विड व जेल, चार बायोमैट्रिक डिवाइस, सिंगल साइडेड टेप, दो वाटर पेपर आदि चीजें बरामद हुई हैं। इन लोगों ने आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड किया था। सारे सरकारी पोर्टल और ऑफिसेज जहां लोग अपना बायोमेट्रिक देते थे, वहां से उन्होंने बायोमेट्रिक डाटा लिया और फिर पैन कार्ड से अकाउंट डिटेल निकाल कर फ्रॉड करना शुरु कर दिया था। इन अपराधियों ने अब तक छह लाख से अधिक लोगों को चुना लगा चुके हैं। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर की ओर से 20 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक