troubled-by-stray-animals-farmer-hanged-on-tree
troubled-by-stray-animals-farmer-hanged-on-tree 
उत्तर-प्रदेश

आवारा जानवरों से परेशान किसान ने पेड़ पर लगाई फांसी

Raftaar Desk - P2

आगरा, 09 फरवरी (हि.स.)। थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव नवलगड़ी में मंगलवार को एक किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आत्मघाती कदम उठाने के पीछे का कारण आवारा जानवरों द्वारा गेहूं की फसल बर्बाद करना बता रहे हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। नवलगढ़ी के कुआंखेड़ा निवासी दीपक यादव (28) खेती किसानी करके परिवार की जीविका चलाता था। मंगलवार को किसान का शव पेड़ पर फांसी से लटका पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। परिजनों ने पुलिस को यह बताया कि गांव में आवारा जानवरों का आतंक है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत की, मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस वजह से वह अपनी फसलों की रखवाली के लिए रात में खेत पर ही रहता है। सोमवार की देर रात को वह खाना-पीना खाने के बाद खेत गया था। उन्हें आशंका है कि आवारा जानवरों से परेशान होकर दीपक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in