trained-youth-will-guide-foreign-tourists-in-kushinagar
trained-youth-will-guide-foreign-tourists-in-kushinagar 
उत्तर-प्रदेश

कुशीनगर में विदेशी पर्यटकों को गाइड करेंगे प्रशिक्षित युवक

Raftaar Desk - P2

-पर्यटन से रोजगार को जोड़ने की कवायद कुशीनगर, 15 अप्रैल(हि.स.)। कुशीनगर आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को जिला प्रशासन से प्रशिक्षित युवक गाइड करेंगे। इसके लिए अभिनव योजना तैयार की गई है। प्रथम चरण में तीस युवकों को गाइड की ट्रेनिंग दी जायेगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए पात्र युवकों से आवेदन मांगे हैं। एक सप्ताह तक आवेदन पत्र जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी कार्यालय में जमा किया जायेगा। स्नातक पूर्ण व अंतिम बर्ष स्नातक कर रहे युवक पात्र होंगे। इस आशय की जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम कसया पूर्ण बोरा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि चयनित युवकों को पर्यटन प्रबंध प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ ट्रेनिंग देगा। युवकों को अंग्रेजी आना अनिवार्य है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि पर्यटन को रोजगार से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है। युवकों को बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल, भाषाई ज्ञान, जिले के बुद्धस्थली, पावानगर, तुर्कपट्टी, कुकुत्था समेत जनपद के सभी पुरातात्विक व ऐतिहासिक महत्व के धरोहरों की जानकारी,अन्य क्षेत्रीय विशेषता, स्थानीय खान पान, संस्कृति, कला, रहन-सहन आदि का प्रशिक्षण विशेषज्ञ देंगे। उन्होंने बताया कि पर्यटन रोजगार का एक बहुत बड़ा जरिया है। उन्होंने युवाओं से इस क्षेत्र में आगे आने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल