भुखमरी की कगार पर जनता, टोरंटो और सरकार मिलकर लूट रहे : श्रीराम टंडन
भुखमरी की कगार पर जनता, टोरंटो और सरकार मिलकर लूट रहे : श्रीराम टंडन 
उत्तर-प्रदेश

भुखमरी की कगार पर जनता, टोरंटो और सरकार मिलकर लूट रहे : श्रीराम टंडन

Raftaar Desk - P2

भुखमरी की कगार पर जनता, टोरंटो और सरकार मिलकर लूट रहे : श्रीराम टंडन आगरा, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहर कांग्रेस कमेटी टोरंट पॉवर के विरूद्ध लॉकडाउन के तीन माह के बिजली बिल व स्कूल फीस माफ के लिए एक सप्ताह से हस्ताक्षर, दीप प्रज्वलित व प्रमुख चौराहों पर धरना प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को फुव्वारा अग्रसेन चौक पर टोरंट पॉवर के विरूद्ध पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीराम टंडन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।। श्रीराम टंडन ने कहा कि कांग्रेस गांधीवादी तरीके से शांति पूर्वक टोरंट पॉवर के विरूद्ध तीन माह के बिजली बिल व स्कूल फीस माफ करने के लिए अब शीघ्र ही बड़ी रणनीति तैयार करके बड़ा आंदोलन सीधे सड़कों पर शुरू करेगी। क्योंकि मोदी-योगी सरकार व टोरंट पॉवर आज भी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी गरीब जनता, व्यापारी वर्ग को लूटने में लगे हुए हैं, और पूरी तरह से अंधे, गूंगे व बहरे बने हुए हैं। पीसीसी सदस्य भारत भूषण ने कहा कि देश व प्रदेश पूरी तरह से आर्थिक रूप से खोखला हो चुका है, मोदी के उद्योगपति मित्र अडानी, अम्बानी व रामदेव ही केवल फल फूल रहे हैं। लाभ में चल रहे सरकारी संस्थानों को घाटे में दिखाकर अडानी अम्बानी को बैंकों से ऋण दिलाकर बेचा जा रहा है, और राम मंदिर के भूमि पूजन में भी अडानी अम्बानी जैसे गुजराती उद्योगपति मित्रों को ले जाया जा रहा है। कांग्रेस अब पूरी तरह से देश जनता को लूटने के लिए मोदी-योगी सरकार द्वारा लागू अघोषित आपातकाल के विरूद्ध संघर्ष के साथ साथ जेल जाने को तैयार हैं। शहर कांग्रेस कमेटी को प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई शहर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आईडी श्रीवास्तव के अनुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने आज लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एक सप्ताह के आंदोलन की जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस जनों व जनता को धरने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बधाई दी है व शीघ्र ही स्वयं आगरा आकर टोरंट पॉवर के विरूद्ध जनता को साथ लेकर बड़े आंदोलन करने की सहमति दी है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक-hindusthansamachar.in