Time slot filled for making DL in Lucknow RTO till March 31, applicants' problems increased
Time slot filled for making DL in Lucknow RTO till March 31, applicants' problems increased 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ आरटीओ में डीएल बनवाने के लिए 31 मार्च तक टाइम स्लॉट फुल,आवेदकों की बढ़ीं दिक्कतें

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 01 जनवरी (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने के लिए टाइम स्लॉट 31 मार्च तक फुल हो गया है। अब डीएल बनवाने के लिए आवेदकों को टाइम स्लॉट 31 मार्च के बाद का मिलेगा। इससे डीएल आवेदकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। परिवहन विभाग के दावों के बावजूद राजधानी लखनऊ के संभागीय परिवहन कार्यालय में डीएल बनवाने की व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में अब ऑनलाइन व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में जल्द का टाइम स्लॉट न मिलने से ड्राइविंग लाइसेंस लेने वालों केे लिए दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। नए साल मेंं डीएल के लिए आवेदन करने वालों को 31 मार्च तक का टाइम स्लॉट फुल होने की वजह से अप्रैल माह में ही लाइसेंस मिल पाएगा। इसके अलावा जो आवेदक डीएल संबंधी आवेदन लखनऊ के देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में कर रहे हैं। उन्हें एक महीने बाद डीएल बनवाने की तारीख मिल जाएगी। लखनऊ के संभागीय निरीक्षक उमेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि डीएल आवेदकों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ गई है। इसके चलते टाइम स्लॉट को लेकर लम्बी तारीख मिल रही है। स्थाई और लर्निंग डीएल आवेदन के अलावा नवीनीकरण के आवेदन पर स्क्रूटनी और बॉयोमीट्रिक के लिए टाइम स्लॉट की व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक-hindusthansamachar.in