till-then-female-feticide-will-continue-to-happen-commissioner
till-then-female-feticide-will-continue-to-happen-commissioner 
उत्तर-प्रदेश

जब तक सोच नहीं बदलेगी कन्या भ्रूण हत्याएं होती रहेंगी : आयुक्त

Raftaar Desk - P2

- लैंगिक भेदभाव पर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता, छात्राएं सम्मानित बांदा, 04 मार्च (हि.स.)। समाज को सोच बदलने की आवश्यकता है। जब तक सोच नहीं बदलेगी तब तक समाज में कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं का उत्पीड़न संबंधित घटनाएं प्रकाश मे आती रहेंगी। कुछ जगह आज भी बेटियों के साथ भेदभाव हो रहा है। लड़का-लड़की को एक समान दर्जा देने की जरूरत है। यह बातें मयूर भवन में आयोजित लैंगिक भेदभाव संवेदीकरण पर आायोजित कार्यशाला में मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि देश व समाज की तरक्की में बेटियों की भी बराबर की भागीदारी है। इसलिए उनके अधिकारों का रक्षा करना भी सभी का नैतिक दायित्व है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय कार्यशाला में बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर व महोबा जनपद की छात्राओं ने ‘लैंगिक भेदभाव व अल्ट्रासोनोग्राफी के फायदे एवं नुकसान’ विषय पर अपने विचार रखे। प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा सौम्या सिंह (राजकीय बालिका इंटर कालेज, बांदा) ने कहा कि लैंगिक भेदभाव बड़ी समस्या है। लड़कियों को शिक्षा, कानूनी अधिकार और सम्मान जैसे मामले में असमानता का शिकार होना पड़ता है। इसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए। इसी तरह दूसरा स्थान पाने वाली महोबा जीजीआईसी की छात्रा यशस्वी ने कहा कि अल्ट्रासोनोग्राफी से जहां बीमारियों या दिक्कतों का पता आसानी से चल जाता हैं, वहीं इसका दुरुपयोग भी बढ़ रहा है। लिंग का पता कर गर्भ में ही बच्चियों को खत्म किया जा रहा है। इससे बालिकाओं की जन्मदर में कमी आ रही है। जबकि सरकार ने लिंग जांच पर सख्ती से पाबंदी भी लगाई है। तीसरा स्थान हासिल करने वाली महोबा जीजीआईसी की छात्रा संध्या ने भी लैंगिक भेदभाव को समाज की तरक्की में बाधक बताया। कहा कि भू्रण हत्या कराने वालों को ऐसी सजा दी जाए जिससे अन्य लोगों के दिलों में कानून का डर पैदा हो सके।अपर निदेशक स्वास्थ्य डा.आरबी गौतम ने छात्राओं व उनके साथ आईं टीचर्स को भी सम्मानित किया। छात्रा अंकिता नामदेव, मलिका रानी, चारू तिवारी (कर्वी), रजनी, आरती देवी, दरख्शां (हमीरपुर) व बुशरा (महोबा) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंडलीय परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार ने वर्ष 2001 व 2011 तथा एनएफएचएस-4 के आंकड़े पेश किए। इस मौके पर सीएमओ डा.एनडी शर्मा, एसीएमओ डा.आरएन प्रसाद, (बांदा), डा.पीके सिंह (हमीरपुर), डा.आरके चैरिहा (चित्रकूट), मंडलीय फेमिली प्लानिंग एवं लाजिस्टिक मैनेजर अमृता राज, शिवकुमार (डीएचईआईओ, महोबा), निजी चिकित्सक डा.प्रज्ञा प्रकाश सहित छात्राएं व टीचर्स उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल