tighten-the-screws-on-the-protesting-sp-leaders-notice-issued
tighten-the-screws-on-the-protesting-sp-leaders-notice-issued 
उत्तर-प्रदेश

प्रदर्शन करने वाले सपा नेताओं पर कसा शिकंजा, नोटिस जारी

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 23 जून (हि.स.)। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में बुधवार को कलक्ट्रेट तक जुलूस निकालना सपा नेताओं को भारी पड़ गया। अपर नगर मजिस्ट्रेट सिविल लाइन ने दो सपा नेताओं को नोटिस जारी करके प्रदर्शन को कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन बताते हुए जवाब मांगा है। अपर नगर मजिस्ट्रेट सिविल लाइन चंद्रेश कुमार सिंह ने सपा नेता प्रदीप कसाना और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेश कसाना को 23 जून को बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के नेतृत्व में 25-30 लोगों ने कमिश्नरी चौराहे से पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में पैदल चलकर कलक्ट्रेट पर आकर ज्ञापन दिया। इस दौरान अधिकांश लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था और शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया। मेरठ जनपद में धारा 144 लगी होने के बाद भी बिना अनुमति सपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। यह कोविड गाइडलाइन का भी उल्लंघन है। इस कार्य से कोविड-19 महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। एसीएम ने सपा नेताओं से आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत एवं धारा 03 महामारी अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने से पहले जवाब मांगा है। इससे सपा नेताओं में हड़कम्प मचा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/विद्या कान्त