three-village-heads-will-not-be-able-to-take-oath-in-hamirpur
three-village-heads-will-not-be-able-to-take-oath-in-hamirpur 
उत्तर-प्रदेश

हमीरपुर में तीन ग्राम प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर, 23 मई (हि.स.)। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक जिले के तीन ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। यहां दो-तिहाई भी पंचायत सदस्य निर्वाचित नहीं हो पाए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन ने 25 व 26 मई के बीच ग्राम पंचायतों के गठन का निर्देश जारी किया है। जिले की 330 ग्राम पंचायतों में प्रधान और सदस्यों का निर्वाचन हुआ था। लेकिन सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम होने के चलते केवल 227 ग्राम पंचायतें ही संगठित हो पाई हैं। शासन के आदेश पर संगठित ग्राम पंचायतों के प्रधान और सदस्यों की शपथ 25 और 26 मई को वर्चुअल माध्यम से कराई जाएगी। इससे पूर्व सोमवार को ग्राम पंचायतों के संगठन की अधिसूचना जारी की जाएगी। शपथ दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अधिकारी नामित किए जाएंगे। उसके बाद हस्ताक्षरित प्रधानों के शपथ पत्र डीपीआरओ कार्यालय और सदस्यों के शपथ पत्र खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कराए जाएंगे। वहीं, शपथ के एक दिन बाद 27 मई को ग्राम पंचायत की पहली बैठक कराने के आदेश है। सीडीओ ने बताया कि बैठक में शामिल होने वाले प्रधानों व सदस्यों को अपनी कोरोना जांच करानी होगी। तभी वह बैठक में प्रतिभाग कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त