three-million-robbery-revealed-he-who-plundered-he-conspired-to-rob-one-arrested
three-million-robbery-revealed-he-who-plundered-he-conspired-to-rob-one-arrested 
उत्तर-प्रदेश

तीस लाख की लूट का खुलासा : जिससे हुई लूट, उसने ही लूट का षड्यंत्र रचा, एक गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

सुलतानपुर, 21 फरवरी (हि.स.)।थाना कोतवाली नगर पुलिस ने तीस लाख की लूट का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार भरोसेमंद नौकरों ने ही अपने अन्य साथियों के साथ साजिश करके लूट का षड्यंत्र रच डाला। एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 6 लाख 10 हजार नकद भी बरामद किया है। दो अन्य की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ.अरविन्द चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि तीस लाख की लूट के आरोपित ज्ञानीपुर निवासी पन्ना लाल सोनी पुत्र राम जी सोनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से कुल 6 लाख 10 हजार रूपया (जिसमें 500-500 रूपये की कुल 12 गड्डी एवं 10 हजार रूपये 500-500 की कुल 20 नोट) बरामद किया गया है। उसके दो साथी पप्पू व लकी की तलाश जारी है। पन्ना सोनी षडयंत्र रचकर अपने साथी पप्पू व लकी के साथ मिलकर सर्राफा व्यवसायी प्रह्लाद खण्डेलवाल पुत्र राधेश्याम खण्डेलवाल निवासी श्यामबिहारी गली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ का 15 -15 लाख रूपया साथी संतोष सोनी के साथ ले जाते समय अमहट सुलतानपुर के पास से दिनांक 28 जनवरी को लूट की घटना दिखाते हुए गबन किया गया है। तीस लाख की लूट का षड्यंत्र प्रतापगढ़ शहर में सर्राफा व्यवसायी प्रहलाद खण्डेलवाल के यहां से 28 जनवरी को दिल्ली जाने के लिये अपने साथी सन्तोष कुमार सोनी के साथ निकले थे। मालिक ने दो अलग अलग बैग में 15-15 लाख रूपये दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित के बताया कि प्रतापगढ़ से सुलतानपुर पहुंचकर पयागीपुर पहुंचे, वहां पर चाय पीकर फिर ई-रिक्शा में बैठकर अमहट वाल्वो बस पकड़ने के लिये जा रहे थे। वृन्दावन मैरिज लान के पास पीछे से पल्सर सवार दो बदमाश ई-रिक्शा को ओवर टेक करके रूकवा लिया तथा मोटर साइकिल पर पीछे बैठा बदमाश उतरकर बैग छीन लिये। हिन्दुस्थान समाचार/ दयाशंकर