three-lakh-corona-samples-taken-in-up-focus-testing-campaign-300-patients-found-infected
three-lakh-corona-samples-taken-in-up-focus-testing-campaign-300-patients-found-infected 
उत्तर-प्रदेश

उप्र : फोकस टेस्टिंग अभियान में लिए गए तीन लाख कोरोना सैम्पल, 300 मरीज मिले संक्रमित

Raftaar Desk - P2

लखनऊ-प्रयागराज स्कूलों से सम्बन्धित मामलों में एक भी छात्र नहीं मिला पॉजिटिव लखनऊ, 25 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी नियंत्रित होने के बावजूद राज्य सरकार सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी में दस दिन तक चलाये फोकस टेस्टिंग अभियान में लगभग तीन लाख सैम्पल लिए गए, जिनमें 300 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि 10 फरवरी से प्रदेश में फोकस टेस्टिंग का अभियान चलाया गया। इसमें 20 तारीख के बीच रेहड़ी-पटरी वाले, रिक्शा व ई रिक्शा चालक, बस व टेम्पो चालक, मिठाई विक्रेताओं का सैम्पल लिया गया। इसके साथ ही जेल, बाल सुधार गृह, नारी निकेतन, वृद्धाश्रम, स्लम एरिया, सरकारी व निजी कार्यालयों में अभियान चलाया। वहीं अभियान के आखिरी दिनों में स्कूल, कॉलेज में भी फोकस टेस्टिंग की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान लगभग तीन लाख कोरोना सैम्पल लिए गए। इनमें एंटीजन और आरटी-पीसीआर के माध्यम से हुई जांच में कुल 300 लोग संक्रमित मिले। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण की जो रफ्तार है इस समय बहुत कम है, क्योंकि समय-समय पर फोकस टेस्टिंग करके जो लोग संक्रमित हैं और जो लोग सुपर स्प्रेडर हो सकते हैं, उनको पहले ही आइसोलेट कर दिया जा रहा है, जिससे ऐसे लोगों से संक्रमण न फैलने पाए। उन्होंने बताया कि लखनऊ और प्रयागराज में कुछ विद्यालयों में भी नए मामले सामने आए हैं। यह केस वहां काम करने वाले कर्मचारियों से सम्बन्धित हैं। इनमें कान्टेक्ट ट्रेसिंग हो रही है। सैमपल जांच भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वहीं इन मामलों में किसी भी विद्यार्थी का सैम्पल पॉजिटिव नहीं आया। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कहा कि वहीं आज पूरे प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की द्वितीय डोज दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आज उन स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन कर्मियों को भी वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा रही है, जो किसी कारण से अपना टीकाकरण नहीं करा पाए थे। ये उनके लिए अंतिम अवसर है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय के कर्मचारियों की टीकाकरण में संख्या बहुत कम दिखाई दी है। इसलिए उनसे विशेष अनुरोध है कि आज अपना टीकाकरण अवश्यक करा लें। हिन्दुस्थान समाचार/संजय