thousands-of-patients-treated-in-two-kovid-hospitals-built-by-the-defense-minister39s-inspiration-in-lucknow-ashok-bajpayee
thousands-of-patients-treated-in-two-kovid-hospitals-built-by-the-defense-minister39s-inspiration-in-lucknow-ashok-bajpayee 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ में रक्षामंत्री की प्रेरणा से बने दो कोविड अस्पताल में हुआ हजारों मरीजों का उपचार : अशोक बाजपेयी

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 24 मई (हि.स.)। राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और विशेष रूप से लखनऊ में कोरोना संक्रमण के वक्त प्रदेश सरकार ने बहुत सारे कार्य किये है। लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से बने दो कोविड अस्पताल में अभी तक हजारों मरीजों का उपचार हुआ है। उन्होंने 'हिन्दुस्थान समाचार' से कहा कि सरकार दिनरात कोविड नियंत्रण में लगी हुई है। भाजपा के कार्यकर्ता बिना रुके, बिना थके 24 घंटे जनता की सेवा में निरंतर जुटे हुए है। भाजपा कार्यकर्ता होम क्वारंटाइन मरीजों तक आवश्यक सहायता पहुंचा रहे हैं तो अस्पतालों तक मरीजों को भी पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ की जनता के लिए फ़िक्रमंद यहां के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पिछले दौरे में कोविड से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया था। डीआरडीओ अस्पताल का निरीक्षण कर रक्षामंत्री ने एचसीएल के सहयोग से बने कोविड अस्पताल को प्रशासन के सुपुर्द कराया था। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दिनरात सहयोग कर रहे है। कोविड संक्रमित परिवार, तीमारदारों, मरीजों के परिजनों और जरूरतमंद लोगों को कार्यकर्ता भोजन पैकेट, मास्क, आवश्यक दवाओं तक को पहुंचा रहे है। पूरी लगन और मेहनत से लगे भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही परिणाम है कि कोविड से उत्प्नन परिस्थितियों में सुधार आया है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद