those-who-try-will-never-give-up-prof-chandra-jain
those-who-try-will-never-give-up-prof-chandra-jain 
उत्तर-प्रदेश

कोशिक करने वालों की कभी हार नहीं होती: प्रो. चंद्रा जैन

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 25 फरवरी (हि.स.)। प्रो. चंद्रा जैन ने कहा कि अपने काम से प्यार करें और रुके बिना सतत प्रयास करते रहें। युवा अपने आसपास की कठिनाइयों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें। फिर उन समस्याओं के समाधान हेतु अपने नवीन विचारों का क्रियान्वयन करें। उस नवाचार हेतु किसी से आर्थिक सहायता की अपेक्षा ना करें। ये राह आसान नही है, बहुत पथरीली हैं, परन्तु कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती। उन्होंने यह विचार गुरुवार को विवि में आयोजित तीन दिवसीय वेबिनार के समापन पर रखें। चौधरी चरण सिंह विवि के सर छोटूराम इंजीनियरिंग काॅलेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वेबिनार का गुरुवार को समापन हो गया। मुख्य वक्ता प्रो. चंद्रा जैन ने श्रव्य-दृश्य उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों के साथ प्रभावशाली संवाद स्थापित किया। अपने व्याख्यान में सफल व्यवसायी स्टीब जाॅब्स की सफलता की ऊंचाईयों को छूने वाली यात्रा का मर्मस्पर्शी वृतान्त देते हुए विद्यार्थियों को नवाचार के मूल मंत्र दिए। प्रो. हरे कृष्णा ने कहा कि आज रोजगार चुनाव के अधिक अवसर उपलब्ध होने के कारण पहले की भाँति, चुनाव कुछ सरल हो गया है। अतः अपनी रुचि के कार्यों पर निष्ठापूर्वक विचार करें, विश्लेषण करें। युवावस्था में आप नये विचारों के फलस्वरुप आने वाले खतरों का भी सामना करने में सक्षम होते है। अतः आप नौकरी, स्व-व्यवसाय अथवा नवाचार कोई भी माडल चुन सकते हैं। वेबिनार में डाॅ. सविता मित्तल, निधि भाटिया, डाॅ. वंदना, गौरव त्यागी, प्रो. जयमाला, विकास जैन, अमित शर्मा, शिवम गोयल, बीनू यादव, संदीप अग्रवाल, मानव बंसल आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/संजय