those-making-fun-of-the-vaccine-are-now-worrying-suresh-khanna
those-making-fun-of-the-vaccine-are-now-worrying-suresh-khanna 
उत्तर-प्रदेश

वैक्सीन का मजाक उड़ाने वाले अब कर रहे चिंता : सुरेश खन्ना

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 28 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सरकार व विपक्ष में जुबानी जंग लगातार जारी है। एक ओर सपा मुखिया अखिलेश यादव वैक्सीन पर सवाल खड़े कर रहे है। वहीं, दूसरी ओर योगी सरकार का कहना है वैक्सीन का मजाक उड़ाने वाले अब चिंता कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि योगी सरकार के कोविड प्रबन्धन की तारीफ डबल्यूएचओ, इलाहाबाद हाईकोर्ट, मुंबई हाईकोर्ट, नीति आयोग जैसे प्रतिष्ठित संस्थान कर रहे हैं। ऐसे में अखिलेश जैसे अफवाहबाज बंद कमरों में बैठकर घृणित राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जो लोग वैक्सीन का मजाक उड़ाते थे, अब उसकी चिंता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने बीजेपी की वैक्सीन कह करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया था। ऐसे अमानवीय कृत्य के लिए अखिलेश यादव को जनता से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा की भ्रष्टाचार और घोटालों से भरी संस्कृति एक बार फिर सामने है। सरकार में रहते हुए मेधावियों और प्रतिभावान युवाओं का हक छीनकर रिश्तेदारों और करीबियों को नौकरी देकर काली कमाई करने की उनकी साजिशें बेपर्दा हो गई हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ग्रामीण सहकारी बैंक में हुई भर्तियों में सपा के पूर्व एमएलसी के बेटे सुधीश कुमार यादव का नाम आना इसका ताजा उदाहरण है। जैसे-जैसे एसआईटी की जांच आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे सपाईयों के भ्रष्टाचार नेटवर्क का खुलासा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले में भी सपा पूर्व नेता फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पर उंगली उठाने वाले अखिलेश के नकारेपन को जनता देख रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश