thirty-km-area-of-kothari-village-declared-39turtle-wildlife-vihar39
thirty-km-area-of-kothari-village-declared-39turtle-wildlife-vihar39 
उत्तर-प्रदेश

कोठरी ग्राम का तीस किमी क्षेत्र ‘कछुआ वन्य जीव विहार’ घोषित

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 09 फरवरी (हि.स.)। जनपद के मेजा तहसील के अन्तर्गत आने वाले कोठरी ग्राम के दोनों तटों से आबद्ध गंगा नदी के 30 किमी क्षेत्र को कछुआ वन्य जीव विहार घोषित किया गया है। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि यह क्षेत्र पारिस्थितिकी, प्राणीजात, प्राकृतिक और प्राणितत्वीय महत्व का है। इसलिए इसको संरक्षित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इससे वन्य जीवों और उनके पर्यावरण का संरक्षण, संवर्धन एवं विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि 30 किलोमीटर परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार एवं स्वतत्व के प्रकृति की समस्या हो तो वह दो माह के भीतर अपना दावा जिलाधिकारी कार्यालय में अभिलेखीय साक्ष्य के साथ प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यक्ति को अपने अधिकार एवं स्वतत्व की प्रकृति के साथ-साथ दावा एवं दावे की राशि का ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in