third-phase-of-corona-vaccination-begins-mp-inaugurated
third-phase-of-corona-vaccination-begins-mp-inaugurated 
उत्तर-प्रदेश

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, सांसद ने किया शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 01 मार्च (हि.स.)। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का तृतीय चरण सोमवार से शुरू हो गया। एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने टीकाकरण का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया। आयुक्त अनीता सी मेश्राम व जिलाधिकारी के. बालाजी ने टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज में टीकाकरण के शुभारंभ के बाद सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने टीका लगवाया। सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी के नियंत्रण में उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य हुआ है। कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है व असरदायक है। आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने प्रत्येक लोकेशन पर बनाए गए तीनों कक्षों वेटिंग रूम, सेपरेट वैक्सीनेशन रूम व ऑब्जर्वेशन रूम का निरीक्षण किया। कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद भी सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क लगातार लगाए और सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अखिलेश मोहन ने बताया कि तृतीय चरण में 60 वर्ष आयु से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिले में 1.63 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 45 से 59 वर्ष आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भी टीका लगेगा। इस मौके पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ. रेनू गुप्ता, डाॅ. अशोक तालियान आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/संजय