the-mayor-and-the-city-commissioner-are-doing-sanitation-in-the-district-at-war-level
the-mayor-and-the-city-commissioner-are-doing-sanitation-in-the-district-at-war-level 
उत्तर-प्रदेश

महापौर और नगर आयुक्त युद्ध स्तर पर जनपद में करवा रहे सेनेटाइजेशन

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 04 मई (हि.स.)। कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए कानपुर नगर निगम लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। निगम द्वारा जनपद में लगातार सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। कानपुर नगर की महापौर शप्रमिला पाण्डेय और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी लगातार जनपद को ज्यादा से ज्यादा सेनेटाइजेशन करने के लिए कार्य करवा रहे हैं। जनपद के सभी कन्टेनमेन्ट जोनों में रोस्टर तैयार कराकर जेटिंग मशीन/एन्टी स्माॅग गन मशीन के माध्यम से जोनवार सेनेटाइजर का कार्य कराया गया। जोनवार एन्टी स्माॅग गन मशीन से कार्य,व्यवसायिक क्षेत्र, केन्टनमेन्ट जोन, सब्जीमण्डी,फलमण्डी, थाना,कचहरी, प्रशासनिक कार्यालयों आदि में बडी जेटिग/एंटी स्मोग गन से युद्वस्तर पर कुल 95 सेनेटाइजिंग का कार्य कराया गया। साथ ही जोन संख्या एक से छः के अन्तर्गत 146 स्प्रै मशीन के माध्यम से 8,103 स्थलों पर सेनेटाइजिंग का कार्य कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश