the-fuss-during-the-kisan-agitation-in-delhi-was-sponsored---govind-narayan-shukla
the-fuss-during-the-kisan-agitation-in-delhi-was-sponsored---govind-narayan-shukla 
उत्तर-प्रदेश

दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुए उपद्रव था प्रायोजित - गोविंद नारायण शुक्ल

Raftaar Desk - P2

अमेठी, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल ने रविवार को यहां कहा कि मैं किसानों का सम्मान करता हूं। किसान आंदोलन के दौरान हुए उपद्रव प्रायोजित था। मैं किसानों ने अनुरोध करुंगा कि देश की 125 करोड़ जनता मोदी के साथ खड़ी है। बातचीत का रास्ता केंद्र सरकार निकाल रही है और जल्द ही बातचीत के साथ इसका रास्ता निकाल लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। किसान सम्मान निधि, किसानों को खाद की उपलब्धता और किसानों के कर्ज माफी समेत सभी काम किसानों के लिए भाजपा सरकार कर रही है। एमएलसी बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे गोविंद नारायण शुक्ल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इंहौना से शुरू किया गया स्वागत कार्यक्रम अमेठी डाक बंगले तक चला। गोविंद नारायण शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को उच्च सदन भेजने के लिए मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं। हिन्दुस्थान समाचार/असगर/दीपक-hindusthansamachar.in