The five-day National Ramayana Mela Festival will be inaugurated in Dharm Nagri Chitrakoot on March 11
The five-day National Ramayana Mela Festival will be inaugurated in Dharm Nagri Chitrakoot on March 11 
उत्तर-प्रदेश

धर्म नगरी चित्रकूट में 11 मार्च को होगा पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव का शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

- सीएम योगी आदित्यनाथ को महोत्सव के उद्घाटन के लिए किया जायेगा आमंत्रित चित्रकूट, 04 जनवरी (हि.स.)। आदितीर्थ के रूप में समूचे विश्व में विख्यात भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में आगामी 11 से 15 मार्च तक 48वें राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव का आयोजन होगा। इस महोत्सव में देश भर के सैकड़ों ख्यातिलब्ध कलाकार शिरकत कर आयोजन को भव्यता प्रदान करेगें। रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश करवरिया ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रामायण मेला देश के विशिष्ट सांस्कृतिक समारोह के रूप में जाना जाता है। जिसकी परिकल्पना महान समाजवादी चिंतक डा राममनोहर लोहिया ने की थी। उनकी परिकल्पना को वर्ष 1973 में प्रथम रामायण मेला आयोजित कर समाजसेवी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के गोपालकृष्ण करवरिया, आचार्य बाबूलाल गर्ग, गोपाल कृष्ण करवरिया ने मूर्तरूप दिया था। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित हुए रामायण मेला महोत्सवों में देश के प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री तथा अलग-अलग प्रांतों के महापुरुष प्रतिभाग कर चुके हैं। रामायण मेला परिसर में सम्पन्न हुई आयोजन समिति की बैठक में पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के अलावा जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण गोपाल गुप्ता, पंकज अग्रवाल, जागेश्वर यादव, श्याम गुप्ता, लालू दुबे, संत मदन गोपाल दास, संत बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज आदि संत-महंतों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने मुख्य रूप से मेले में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रतिभा प्रदर्शन का सुअवसर देने पर जोर दिया। इसके अलावा रामायण मेले के उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करना, स्वर्ण जयंती के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ करने आदि पर चर्चा की गई। संचालन डा करुणाशंकर द्विवेदी एवं आभार कार्यकारी अध्यक्ष राजेश करवरिया ने व्यक्त किया। संपन्न हुई बैठक में राजाबाबू पाण्डेय, शिवमंगल शास्त्री, मो यूसुफ, सत्येन्द्र पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, मनोज गर्ग, राजेन्द्र मोहन त्रिपाठी, कलीमुद्दीन बेग, जितेन्द्र गोस्वामी, बृजेन्द्र शुक्ला, शिव प्रकाश कुशवाहा, राममूरत सोनी, सुशील श्रीवास्तव, शैलेन्द्र करवरिया आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन/ मोहित-hindusthansamachar.in