The first Legislature of UP met in the Public Library Building: Keshav Maurya
The first Legislature of UP met in the Public Library Building: Keshav Maurya 
उत्तर-प्रदेश

उप्र के प्रथम विधानमंडल की बैठक पब्लिक लाइब्रेरी भवन में हुई थी: केशव मौर्या

Raftaar Desk - P2

-उपमुख्यमंत्री ने भाजपा महानगर अध्यक्ष को प्रयाग गौरव सम्मान से किया सम्मानित प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रथम गठित विधानमंडल की पहली बैठक चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थित पब्लिक लाइब्रेरी भवन में 08 जनवरी 1887 को हुई थी। उसी क्रम में प्रयागराज गौरव अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन आज के दिन किया गया। बड़े गर्व की बात है कि हम सब आज उस स्थान पर इस कार्यक्रम को कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को अगले वर्ष बड़ी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। उक्त विचार यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थित राजकीय पब्लिक पुस्तकालय में आयोजित प्रयाग गौरव अनुभूति के आयोजन पर व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के लोगों से बात करके अगले वर्ष 08 जनवरी को यहां पर एक सत्र चलाया जाएगा और कैबिनेट की बैठक रखी जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को इतिहास की विशेष जानकारी होगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी को स्मृति चिन्ह प्रयाग गौरव की अनुभूति करता हुआ स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने किया। वर्चुअल उपस्थिति दर्ज कराते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि प्रयागराज तीर्थों का राजा है और वहां विधानमंडल दल की पहली बैठक हुई थी। मुझे इस कार्यक्रम में बोलने का मौका मिला, यह बड़े ही गर्व की बात है। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम जनता और भाजपा के सभी नेतागण मौजूद थे। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा 09 जनवरी को सलोरी फ्लाई ओवर आरओबी का निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश-hindusthansamachar.in