the-farmer-plowed-six-bighas-of-wheat-against-the-agricultural-law
the-farmer-plowed-six-bighas-of-wheat-against-the-agricultural-law 
उत्तर-प्रदेश

कृषि कानून के विरोध में किसान ने जोत दिया छह बीघा गेहूं

Raftaar Desk - P2

बिजनौर, 20 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसके विरोध में तरह-तरह के कृत्य प्रकाश में आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि एक युवा किसान ने कृषि कानूनों के विरोध में अपनी छह बीघे खेत में खड़ी फसल को ही जोत दिया है। इसके बाद अब वह दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने जाएगा। बताया जा रहा है कि चांदपुर तहसील के गांव कुलचाना निवासी किसान सोहित पुत्र संजीव कुमार ने शनिवार को खड़ी छह बीघा गेहूं की फसल ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट कर दी है। सोहित का कहना है कि सरकार किसान की सुनने को तैयार नहीं है। कृषि बिलों के विरोध में उसने फसल जोत दी है। अब वह दिल्ली आंदोलन में जाएगा। उसने बताया कि उसके पास 13 बीघे गेहूं की फसल थी, जिसमें से खाने के लिए सात बीघा गेहूं की फसल छोड़कर अन्य छह बीघे की खड़ी गेहूं की फसल को जोतकर नष्ट कर दिया है। अब वह गेहूं को बेचेंगे नहीं, सिर्फ खाने के लिए पैदा करेंगे। भाकियू युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि किसान सोभित भाकियू का कार्यकर्ता है। उसने छह बीघा गेहूं की फसल को नष्ट कर दी है और दिल्ली आंदोलन में शामिल होने की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान/दीपक