the-district-magistrate-withheld-the-salary-of-four-officers-including-the-careless-assistant-commissioner-for-the-month-of-march
the-district-magistrate-withheld-the-salary-of-four-officers-including-the-careless-assistant-commissioner-for-the-month-of-march 
उत्तर-प्रदेश

जिलाधिकारी ने लापरवाह सहायक आयुक्त समेत चार अधिकारियों का मार्च माह का रोका वेतन

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 22 मार्च (हि. स.)। जनपद के जिलाधिकारी ने जन शिकायतों के निस्तारण में लगातार लापरवाही बरतने के चलते सहायक आयुक्त, अधिशासी अभियंता सिंचाई जल संस्थान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व एक थानाध्यक्ष समेत चार अफसरों के मार्च का वेतन रोक दिया है। जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से जनपद में सभी सरकारी मुलाजिम अपनी कार्यशैली को बदलने में लगे हैं। प्रदेश सरकार लगातार लापरवाह अधिकारियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। इसी कड़ी में जनपद के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनता की शिकायतों का समय से निस्तारण न करने पर लापरवाही बरतने वाले डेरापुर थानाध्यक्ष समीर सिंह समेत चार अधिकारीयों का मार्च का वेतन रोक दिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से राम अचल कुरील अधिशासी अधिकारी नगर पालिका झींझक, समीर सिंह थाना प्रभारी डेरापुर, अधिशासी अभियंता सिचाई जल संस्थान, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता की कई दिनों से शिकायतें आ रही थीं। जिसके चलते सभी का मार्च महीने के वेतन निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। लापरवाही करने वाले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए यह चेतावनी है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर और सख्त कार्यवाही की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित