The couple going to see the fair died in a road accident
The couple going to see the fair died in a road accident 
उत्तर-प्रदेश

मेला देखने जा रहे दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत

Raftaar Desk - P2

-दोनों बच्चे गम्भीर रूप से घायल, मोटर साइकिल में बोलेरो ने मारी थी टक्कर अंबेडकरनगर, 18 जनवरी (हि.स.)। मेला देखने जा रहे बाइक सवार दंपति की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि इनके साथ इनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी स्थिति चिंताजनक होने के कारण अतरौलिया हॉस्पिटल से जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर लहटोरवा पुलिस चैकी के निकट सोमवार की दोपहर को हुई। कृष्ण कुमार पुत्र रामनाथ (उम्र 35 वर्ष), निवासी बुकिया थाना बसखारी अपनी पत्नी रेखा उम्र लगभग (33 वर्ष), अपने दो बच्चो ऋषभ (9) व रिषिक (8) के साथ बाइक से गोविंद साहब मेला देखने जा रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर पुलिस चौकी लहटोरवा के निकट पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक के पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो यूपी 67 एक्स 7183 ने अनियंत्रित होकर बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क से दूर पानी भरे खाई में जाकर गिरी, जिसमें बाइक सवार पति पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बसखारी थाने के उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव एवं पुलिस चैकी लहटोरवा के पुलिसकर्मी सूरज पांडे, जितेंद्र मिश्रा आदि पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को बसखारी सीएससी व कृष्ण कुमार व दोनों बच्चों को हॉस्पिटल अतरौलिया पहुंचाया। जहां पर बसखारी के चिकित्सकों ने महिला को एवं अतरौलिया के चिकित्सकों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों की स्थिति चिंताजनक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद अतरौलिया से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। वही बोलेरो चालक पुलिस की गिरफ्त में बताया जा रहा है। इस हादसे का शिकार हुए घायल बच्चों व दंपति की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है। साथ ही एक साथ हुए 2 मौतों से गांव में मातम छा गया। समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज हो पाई थी। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/दीपक-hindusthansamachar.in