tejas-express-between-lucknow-and-new-delhi-canceled-from-april-9
tejas-express-between-lucknow-and-new-delhi-canceled-from-april-9 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस नौ अप्रैल से निरस्त

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से 09 अप्रैल से अगले आदेश तक फिर से निरस्त कर दिया है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसलिए लखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस का संचालन 09 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी अगले कुछ दिनों तक हालातों की निगरानी करेगा। स्थिति सामान्य होते ही तेजस एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को गत 14 फरवरी को फिर से सप्ताह में चार दिन शुरू किया गया था। इधर, होली की भीड़ को लेकर 25 मार्च से 04 अप्रैल तक इसका संचालन प्रतिदिन हो रहा था। गौरतलब है कि, लखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत अक्टूबर 2019 में नवरात्रि पर हुई थी। मार्च 2020 तक यह ट्रेन पूरी लय में दौड़ी थी, लेकिन कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में ट्रेन का संचालन बंद करना पड़ा था। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक