Teams made to arrest three criminals, including woman of Rs 25,000 in Hamirpur
Teams made to arrest three criminals, including woman of Rs 25,000 in Hamirpur 
उत्तर-प्रदेश

हमीरपुर में 25 हजार रुपये के महिला समेत तीन अपराधियों की गिरफ्तारी को टीमें बनी

Raftaar Desk - P2

- कई वर्षों से फरार महिला आरोपित की पुलिस नहीं ढूंढ सकी परछाई - दोहरे हत्याकांड के आरोपित पर ईनाम की धनराशि हुई 10 हजार रुपये हमीरपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। जनपद में 25 हजार रुपये के ईनामी तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक ने टीमें लगायी है। इन अपराधियों में एक दोहरे हत्याकांड का आरोपित है जिस पर ईनाम की धनराशि पांच हजार से दस हजार रुपये तक बढ़ाई गयी है। जबकि एक आरोपित महिला है जो करीब सवा तीन साल से पुलिस से लुकाछिपी का खेल, खेल रही है। ललपुरा थाना क्षेत्र में वर्ष 2012 में अपहरण कर हत्या करने और शव छिपाये जाने की घटना में उमरी बिंवार निवासी लल्ल बाबा पुत्र दनकू प्रजापति नामजद है। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने 6 सितम्बर 2012 को इस आरोपित की गिरफ्तारी के लिये 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। इस आरोपित के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्यवाही हुयी थी लेकिन आज तक इसकी परछाई पुलिस ढूंढ नहीं पायी है। जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी श्रीमती विस्सन देवी पत्नी रामदयाल प्रजापति भी वर्ष 2017 से फरार है। इस महिला आरोपित पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने 10 अक्टूबर 2019 को 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। मगर आज तक इसकी तलाश नही हो सकी। इसी तरह से राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में पूर्व प्रधान और उसके पुत्र की हत्या के मामले में भी कपिल राजपूत पुत्र रामसेवक कुछ माह से फरार है। दोहरे हत्याकांड में अभी तक पांच आरोपित जेल जा चुके है लेकिन आखिरी आरोपित कपिल अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि दोहरे हत्याकांड के आरोपित कपिल राजपूत पर पहले पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित हुआ था लेकिन अब ईनाम की धनराशि 10 हजार रुपये कर दी गयी है। फरार तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 14 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। वहीं पुलिस के दबाव के चलते दो ईनामी आरोपितों ने आत्मसमर्पण भी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ मोहित-hindusthansamachar.in