taj39s-didar-dies-due-to-deteriorating-health-of-tourist-from-delhi
taj39s-didar-dies-due-to-deteriorating-health-of-tourist-from-delhi 
उत्तर-प्रदेश

ताज के दीदार को दिल्ली से आये पर्यटक की तबियत बिगड़ने से मौत

Raftaar Desk - P2

आगरा, 04 मार्च (हि.स.)। ताजमहल में गुरुवार को बम की फर्जी खबर के बाद एक और हादसा हो गया। दिल्ली से ताज का दीदार करने आए एक युवा पर्यटक की पश्चिमी गेट पर अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भेजकर पर्यटक के स्वजनोंं को सूचित कर दिया गया है। घटना गुरुवार दोपहर की है। परिसर में बम रखने की बात के जांच के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल को दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दिया था। लेकिन उसके बाद पश्चिमी गेट पर ताज का दीदार करने पर्यटक दिल्ली रंगार पाना दिचाऊं कलां साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी नमित (24) की अचानक तबियत बिगड़ गई। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने एम्बुलेंस से आनन-फानन में जिला अस्पताल के लिए भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि नमित की तबियत कल से ही खराब थी। ताजमहल पर पहुंचकर तबियत ज्यादा बिगड़ गयी, जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी सेवराम यादव ने बताया कि दिल्ली से आये पर्यटक की मौत हो गई है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव