Surprising inspection should be done with vigilance on illegal mining transport: Mandalayukta
Surprising inspection should be done with vigilance on illegal mining transport: Mandalayukta 
उत्तर-प्रदेश

अवैध खनन परिवहन पर सर्तकता बरतने के साथ ही किया जाएं औचक निरीक्षण : मण्डलायुक्त

Raftaar Desk - P2

झांसी, 30 दिसम्बर (हि.स.)। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने बुधवार को आयुक्त सभागार में उप खनिजों के मद में निर्धारित लक्ष्य के शत-प्रतिशत पूर्ति किये जाने के लिए मण्डल के तीनों जनपदों के खान अधिकारियों साथ बैठक की। उन्होने निर्देश दिये कि खनन के क्षेत्रों का व्यवस्थापन अभियान चलाकर तथा अवैध खनन व परिवहन पर सर्तकता बरतते हुए नियमित औचक निरीक्षण किया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि खनन क्षेत्रों का समय-समय पर निरीक्षण कर आख्या जिलाधिकारियों को प्रेषित की जाएं। उन्होंने अन्य राज्यों से उप्र में आने वाले खनिज वाहनों पर सम्बन्धित राज्य के वैध अभिवहन प्रपत्रों एवं उप्र अन्तर्राज्यीय परिवहन प्रपत्र की जांच एवं अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वन विभाग के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन को पत्र भी प्रेषित करायें। लम्बित कोर्ट केस की प्रभावी पैरवी करायें तथा निर्धारित टैण्डर प्रक्रिया को समयानुसार पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त निदेशक खनन नवीन कुमार दास, वरिष्ठ खान अधिकारी झांसी जेपी द्विवेदी, खान अधिकारी जालौन आरबी सिंह तथा प्रभारी खान अधिकारी ललितपुर व सहायक भू-वैज्ञानिक शशांक शर्मा उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in