superintendent-takes-cognizance-of-nurses39-dispute-in-dufferin-investigation-begins
superintendent-takes-cognizance-of-nurses39-dispute-in-dufferin-investigation-begins 
उत्तर-प्रदेश

डफरिन में नर्सों का विवाद मामले का प्रमुख अधीक्षक ने लिया संज्ञान, जांच शुरू

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिला महिला अस्पताल डफरिन में आउटसोर्सिंग महिला स्टॉफ नर्स से अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। स्टॉफ नर्स ने सीनियर महिला नर्स के खिलाफ कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक से शिकायत की है। लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई न होने पर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने की बात कही है। जिला महिला अस्पताल डफरिन में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली महिला श्वेता चार्ल्स ने सीनियर महिला स्टॉफ नर्स पंकज पटेल पर ड्यूटी के दौरान अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो पंकज ने उनके साथ गाली-गलौज की। चरित्रहीन जैसे शब्दों का प्रयोग कर उन्हें देख लेने की धमकी दे डाली। इस मामले में पीड़ित ने महिला नर्स के खिलाफ मैट्रन के माध्यम से कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखा है। इस संबंध में प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीमा श्रीवास्तव का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। अगर ड्यूटी के दौरान सीनियर नर्स द्वारा अपने जूनियर के साथ ऐसा व्यवहार किया गया है तो वह सरासर गलत है। इस मामले में मैट्रन से जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ महमूद