Pant Stadium Sultanpur
Pant Stadium Sultanpur Social Media
सुल्तानपुर

25 नवम्बर को पंत स्पोर्ट स्टेडियम में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का लिया गया जायजा।

सुलतानपुर- 23 नवम्बर/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना एडिप विशेष के तहत मा.सांसद सुल्तानपुर व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के विशेष प्रयास पर विगत दिनों दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल आदि उपकरणों के वितरण हेतु तहसील स्तर पर कराये गये परीक्षण शिविर में चयनित दिव्यांगजनो को विशेष वितरण शिविर आयोजित कर आगामी 25 नवम्बर, 2023, स्थान पंत स्पोटर््स स्टेडिय सुलतानपुर में वितरण हेतु जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मा0 सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह व परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय द्वारा पंत स्पोर्ट स्टेडिय सुलतानपुर में चल रही तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उक्त निरीक्षण के दौरान उपकरण वितरण करने वाली एलिम्को कम्पनी के प्रतिनिधि/अधिकारी सुरेंद्र सिंह व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान वैरीकेटिंग, टेन्ट, विद्युत, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा एवं उपकरणों के रखरखाव के सम्बन्ध में जायजा लिया गया।

Stadium Sultanpur

ज्ञात हो कि जनपद सुलतानपुर से 1243 लाभार्थी चयनित किये गये हैं, लाभार्थियों को लगभग 186 लाख 95 हजार रूपये की लागत के 2361 सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा0 सांसद महोदया सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गाँधी रहेंगी।

इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा जिला प्रशासन, सुलतानपुर के सहयोग से किया जायेगा। शिविर में अन्य गणमान्य अतिथियों के अलावा सुलतानपुर में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं एलिम्को के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जायेगा।

Pant Stadium Sultanpur

इस शिविर में आये दिव्यांगजनों को जिला सुलतानपुर के विभिन्न तहसीलों एवं परिसरों में पूर्व में आयोजित किये गये परीक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया है, इन पूर्व में चिन्हित लाभार्थियों को सुलतानपुर में आयोजित वितरण शिविर में एडिप योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिये सहायक उपकरण को जीवन सहायक यंत्र प्रदान किये जायेंगे। वितरण शिविर में एलिम्को द्वारा लाभार्थियों को लगभग 186 लाख 95 हजार रूपये के 2361 सहायक यंत्र/उपकरणों को पूर्व में चिन्हित किये गये 1243 लाभार्थियों को वितरण किया जायेगा, जिसमें 533 टाईसाइकिल, 214 फोल्डिंग व्हील चेयर, 286 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 01 ए.डि.एल. किट, 48 रोलेटर, 29 सुगम्य केन, 103 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स, 212 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 865 बैसाखी, 07 सी.पी. चेयर, 14 ब्रेल केन, 75 श्रवण यंत्र (कान की मशीन) तथा 02 स्मार्ट फोन वितरण किये जायेंगे।