sultanpur-seven-accused-of-cow-slaughter-arrested-jailed
sultanpur-seven-accused-of-cow-slaughter-arrested-jailed 
उत्तर-प्रदेश

सुलतानपुर : गौकशी के सात आरोपित गिरफ्तार, जेल

Raftaar Desk - P2

सुलतानपुर, 03 अप्रैल (हि. स.)। थाना धनपतगंज पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ में सात गोवंश तस्कर एवं गौकसी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस तथा 33 हजार चार सौ तीस रुपये नगदी के साथ बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि चन्दौर जंगल व बसन्तपुर तिवारी पुर गांव के पास बीती रात गोकशी के आरोपितों को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है। ये आरोपित छुट्टा मवेशियों का शिकार करके माल की होम डिलीवरी देने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपित क्षेत्र में घूमने वाले जानवरों को निशाना बनाते थे फिर उनको काटकर उनकी पैकिंग करके ग्राहकों को दे देते थे। दूसरी टीम शाम को ग्राहकों से पैसे की वसूली करता था। पकड़े गए आरोपितों में अमहट निवासी एजाज, फैजल खान, अलीगढ़, मोहम्मद भुदसिर उर्फ सनी, अरमान निवासी मनियारपुर कुड़वार, आगारुही निवासी अलीगढ़, मेराज अहमद निवासी रसौली मोहल्ला कटरा बाराबंकी, सोनू निवासी मीरापुर शामिल है। इनके ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है। सभी आरोपितों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर