sultanpur-exposure-of-35-lakh-robbery-ten-thousand-prize-arrested
sultanpur-exposure-of-35-lakh-robbery-ten-thousand-prize-arrested 
उत्तर-प्रदेश

सुलतानपुर : 3.5 लाख की लूटकांड का खुलासा, दस हजार इनामी गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

सुलतानपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। लम्भुआ थाना पुलिस एवं सर्विलांस, स्वॉट टीम ने गुरुवार को 3.5 लाख रुपये की लूट की खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि अन्तरजनपदीय बदमाश को पकड़ लिया है। उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके पास से मोटरसाइकिल, अवैध असलहा मय कारसूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाश प्रतापगढ़ जनपद के थाना आसपुर देवसरा के रामगढा निवासी दयाराम विश्वकर्मा है। पुलिस ने हाइवे नरहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा मय कातूस मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वाहनों को चोरी कर उनके नम्बर प्लेट का बदलकर चोरी और लूट में प्रयोग करते हैं। इसके बाद मोटरसाइकिल बेच देते हैं। उनसे मिलने वाली रकम को आपस में बांटकर अपने शौक को पूरा करते हैं। बता दें कि आठ माह पहले ई-कॉम कम्पनी के कर्मचारी से कस्बा लम्भुआ से 3.5 लाख रुपये से भरा बैग छीन कर भाग लेने का जुर्म भी स्वीकारा है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक प्रकिया के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक