strict-action-against-chaotic-elements-to-conduct-fear-free-panchayat-elections-mandalayukta
strict-action-against-chaotic-elements-to-conduct-fear-free-panchayat-elections-mandalayukta 
उत्तर-प्रदेश

अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर भयमुक्त संपन्न कराये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मंडलायुक्त

Raftaar Desk - P2

- निष्पक्ष चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए अपराधियों पर रखे पैनी निगाह - आईजी चित्रकूट, 05 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बांदा के0 सत्यनारायण की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि सभी विकास खंडों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सदस्य ग्राम पंचायत की नामांकन प्रक्रिया कराई जाएगी। जिला पंचायत की नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में होगी। जहां पर पेयजल, विद्युत, छाया, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि की व्यवस्था करा ली गई है। उन्होंने पोलिंग पार्टी रवाना, मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कार्मिकों, मतदाता सूची, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, आर ओ, एआरओ का प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण तथा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने उप जिला अधिकारीयों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, तहसीलदारों तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में गांव विभाजित करके गांव के प्रत्येक मजरे पर बैठक कर गांव के लोगों को जागरूक करें। आपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करें। शरारती व्यक्ति के अंदर डर का खौफ होना चाहिए। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि निर्धारित स्थल व कक्ष पर ही नामांकन पत्र ले,किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। किसी के दबाव में आकर नामांकन पत्र खारिज नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जहां पर नामांकन हो रहे हैं वहां पर एंटीजन टेस्ट कराया जा। एंबुलेंस, चिकित्सा व्यवस्था रहे कोरोना फिर से बढ़ रहा है इसको देखते हुए मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया जाए। इसी तरह जहां से पोलिंग पार्टियां रवाना हो तथा मतगणना स्थल पर,मतपेटिका जमा कराने के स्थल व जहां पर मतगणना होगी। वहां पर भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि वाहन जो कम पड़ रहे हैं उसके लिए अन्य जनपद से भी पत्राचार कर मांग की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में लोगों के खिलाफ 107/116 पर पाबंद की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उसमें 111 की नोटिस के साथ-साथ थानाध्यक्षों से भी रिपोर्ट लेकर मुचलका भराया जाए। जिलाधिकारी से कहा कि उप जिलाधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट भी ले। जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट जो नियुक्त किए गए उसमें यह देखें कि अगर कोई समस्या हो तो और सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट बढ़ा लें इसके लिए मंडल के अन्य जनपद से भी अधिकारियों की व्यवस्था कराई जाएगी। बड़ी ग्राम पंचायतों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएं। निर्वाचन सामग्री पर कहा कि सभी व्यवस्थाएं कर ले अगर मतपेटिका कम पड़ रही हो तो उन्हें भी मंगा लिया जाए। उप जिलाधिकारियों से कहा कि अच्छी तरह से देख ले कि परिवर्धन अपमार्जन आदि सही है कि नहीं किसी भी बूथ पर गलत मतदाता सूची नहीं जाना चाहिए। मतदान के दिन अगर समस्या हुई तो संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जो जनपद में 515 मतदान केंद्र में 1081 बूथ बनाए गए हैं। उसमें पेयजल, शौचालय, विद्युत, फर्नीचर, रैम्प आदि सभी व्यवस्थाएं रहे अगर कहीं पर कोई कमी हो तो वहां पर संबंधित विभागों से अभी दुरुस्त करा लिया जाए।पुलिस महानिरीक्षक बांदा के सत्यनारायण ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि हर गांव के शरारती लोगों को अवश्य पहचान कर ले। उन पर कड़ी नजर रखकर उनके मोबाइल नंबर लेकर कांटेक्ट पर रहे और थाना में बुलाएं गांव की मैपिंग करें। प्रत्याशियों के अपराधिक इतिहास को भी देख ले शस्त्र लाइसेंस शत-प्रतिशत जमा करा दें। प्रत्याशियों को सपोर्ट करने वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित करके कठोर कार्यवाही करें। गांव में वाहन चेकिंग कराएं ताकि बिना नंबर व चोरी की गाड़ी भी पकड़ी जा सके। पोलिंग बूथ पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी अवश्य कराई जाए। उन्होंने संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों पर थानाध्यक्षों से स्थिति के बारे में जानकारी करते हुए कहा कि उन गांव के अराजक तत्वों को चिन्हित करके कठोर कार्यवाही करें। कहा कि चुनाव के दौरान अगर कोई विवाद होगा और उसमें घटना घटित होगी तो संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के गांव में शराब माफिया, जुआ खेलने, जमीनी विवाद के लोगों को चिन्हित कर लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा रमेश चंद्र पांडेय, अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय सहित समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रतन