stf-apprehended-the-rogue-crook-of-25-thousand-who-are-absconding
stf-apprehended-the-rogue-crook-of-25-thousand-who-are-absconding 
उत्तर-प्रदेश

एसटीएफ ने फरार चल रहे पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ा

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 21 मई (हि.स.)। स्पेशल टास्क फोर्स ने वर्ष 2015 से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी शातिर बदमाश को आखिरकार दबोच ही लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस टीम ने एक मोबाइल, आधार कार्ड, एक हजार रूपये नगद भी बरामद किया है। एसटीएफ के स्थानीय अफसरों ने शुक्रवार को बताया कि वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचना पर पुलिस टीम सूचना एकत्र करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि जनपद आगरा के थाना ताजगंज में पंजीकृत पॉक्सो एक्ट व एससी-एसटी एक्ट में वांछित 25 हजार का ईनामी अपराधी गरौली, थाना हल्दी, जनपद बलिया निवासी सुशील यादव उर्फ रोहित पुत्र भीम सागर यादव वाराणसी में छिप कर रह रहा है। टीम की वाराणसी फील्ड इकाई से आरोपी के गिरफ्तारी के लिए आगरा पुलिस ने भी सम्पर्क किया। वाराणसी और आगरा पुलिस सुशील यादव के धरपकड़ के लिए उसके सही लोकेशन की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पता चला कि सुशील दोपहर में पी0एन0यू0 क्लब कैण्टोमेण्ट के पास खड़ा है। पुलिस बल ने त्वरित कार्यवाही कर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपी को धर दबोचा। पूंछतांछ के दौरान आरोपी सुशील यादव ने बताया कि वह जनपद बलिया का रहने वाला है तथा लखनऊ में ट्रवेल कम्पनी में कार चलाता था। राजकमल भारती, जो लखनऊ में नौकरी करते थे, इनके परिवार को लेकर आगरा गया था और इनके घर पर ही रूका था। अगले दिन राजकमल के नाबालिग पुत्र को चॉकलेट दिलाने के नाम पर बाहर लेकर गया और गाड़ी में ही बुरा कृत्य किया। हालत गम्भीर होने पर छोड़कर भाग गया। इस सम्बंध में आगरा में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें उसके ऊपर 25 हजार का पुरस्कार घोषित हुआ था। तभी से वह फरार चल रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त